शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

एक पेड़ का दर्द

माना जमीं में गड़ा हूँ,  
पर रुख तो आसमां का किया है
क्या जलजले, क्या तूफ़ान,  
सामना सबका, सीना तान के किया है

धरा और सूरज का हर सताया,  
मेरे आगोश में आकर जरूर जिया है
पर आज मैं परेशान हूँ, क्योंकि;
जिसकी हर सांस का मैं सहारा हूँ,
अब उसी की बेपनाह भूख और जुल्म से हारा हूँ
अपनी भी नस्ल को ना बख्शा
वो मेरी क्या हिफ़ाजत करेगा
शायद कल कंक्रीट के जंगल में दम घुट के मरेगा

कई दफा सोचा....
कद्र नहीं जब उसे मेरी
क्यों ना मैं खुद जमींदोज होकर,
उसका भी नामोनिशां मिटा दूँ .....
फिर सोचता हूँ, किसलिए ?
फ़ितरत नहीं है ये मेरी,
पेड़ हूँ, इंसान नहीं, शायद इसीलिए
पेड़ हूँ, इंसान नहीं, शायद इसीलिए
---------
नोट: मनुष्य अभी तक प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए 
पेड़ से सस्ता और भरोसेमंद स्त्रोत नहीं खोज पाया है...
----------
Listen it here:
https://soundcloud.com/ajay-chahal/ped
----------
 इसे उर्दू में यहाँ पढ़ें:
https://musaafiraana.blogspot.in/2017/08/ped.html
------------- 

लेखनी:
अजय चहल 'मुसाफ़िर'
चेन्नई, भारत
Pic credits: fb.com/vsc1997















Some interesting calculations:

One healthy human breathes oxygen,
= 3.5mL per Kg of his /her weight in every minute.
Thus on average, 
minimum amount of oxygen consumed by an individual 
= 10,000 Litres in an year

Todays' minimum price (in India) of oxygen = Rs100 per litre

Thus, minimum oxygen cost per year for one human = Rs 10 Lakh
 But fortunately, it is produced and supplied freely by a tree near you.

"Save /Grow a tree for your future generations".

*Data info source: Internet 

1 टिप्पणी: