शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

गम

माना कि, आँखें मेरी नम नहीं हैं,
पर कैसे कहूँ,
कि दिल में कोई गम नहीं है ।।

दुनिया की नज़रों में तो, बहुत मुस्कुराता हूँ मैं;
पर कुछ नज़रें हैं, जो पढ़ लेती हैं मेरा चेहरा,
बस उन्हीं नज़रों से नज़र बचाता हूँ मैं ।।

आज-कल, जब भी पूछता है कोई, हाल-चाल,
बस, 'ठीक-ठाक' ही सुनना चाहता है;
क्योंकि वक़्त नहीं है, पूछने को दूसरा सवाल ।।

देख, आँखें तो तेरी भी, नम नहीं हैं,
शिद्दत और फुर्सत से गर किसी ने पुछा ही नहीं;
तो कैसे कहे 'मुसाफ़िर', कि दिल में कोई गम नहीं हैं ।।
-------
Listen it here:
https://soundcloud.com/ajay-chahal/gam
--------
लेखनी: अजय चहल 'मुसाफ़िर'
11 सितम्बर 2016,
चेन्नई, भारत



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें