गुरुवार, 18 जुलाई 2024

व्यक्ति, वस्तु और स्थान

कुछ व्यक्ति, वस्तु और स्थानों को छोड़ देना चाहिए,
कभी दोबारा मिलने की आस के साथ,

अच्छा-बुरा, अनुकूल-प्रतिकूल घोर अस्थाई हैं,
नज़ारा और नज़रिया बदलने के साथ।।

______
अजय चहल मुसाफ़िर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें